अच्छी खबर/ प्री-मानसून की बारिश की हुई शुरुआत, 4 इंच तक पानी बरसा, टेंट उड़ा, अँधेरा छाया

अच्छी खबर/ प्री-मानसून की बारिश की हुई शुरुआत, 4 इंच तक पानी बरसा, टेंट उड़ा, अँधेरा छाया

राजस्थान में 45 डिग्री सेल्सियस की तेज गर्मी और हीटवेव से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है। शनिवार देर रात से राज्य में प्री-मानसून की बारिश की शुरुआत हो गई है। उदयपुर, कोटा, जोधपुर और अजमेर संभाग के 9 जिलों में बीती रात से रविवार सुबह तेज बरसात हुई। इससे कई इलाके तरबतर हो गए। बांसवाड़ा के गढ़ी में सबसे ज्यादा 115MM (4 इंच से ज्यादा) बरसात हुई। उदयपुर के सलूम्बर में भी 100MM से ज्यादा बारिश हुई। मौसम विभाग की माने तो अगले 2-3 दिन उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के 14 जिलों में प्री-मानसून में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक शनिवार रात बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, पाली, राजसमंद, बारां, चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी के 15 से ज्यादा इलाकों में बारिश हुई। उदयपुर के गढ़ी, सलूम्बर, खेरवाड़ा, गोगुंदा, सरेरा, राजसमंद के देवगढ़, कुंभलगढ़, बांसवाड़ा के दानपुर, जगपुरा, बारां के अटरू में बारिश हुई।

चित्तौड़गढ़ के बेंगू, कोटा के दीगोद, बूंदी के पाटन और पाली के तखतगढ़ समेत कई जगह 1MM से लेकर 115MM तक बरसात हुई। बरसात से डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर के कई ग्रामीण इलाकों में खेत पानी से भर गए। वहीं, लम्बे समय से सूखे पड़े बरसाती नालों में पानी बहने लगा। पीने के पानी की किल्लत से परेशान पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में भी 19MM बारिश हुई, जिससे लोगों को राहत मिली।

आंधी से कई जगह नुकसान
देर रात हुई बारिश से पहले आंधी चली, जिससे कई जगह नुकसान भी हुआ। करीब 40KM स्पीड से तेज हवा चलने के कारण बांसवाड़ा के कुशलबाग मैदान में चल रहे मैंगो फेस्टिवल के टेंट उड़ गए। कुशल बाग जीएसएस पर पेड़ गिरने से इलाके की बिजली गुल हो गई। वहीं भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर में भी तेज हवा चली।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |