Gold Silver

अच्छी खबर/ बीकानेर सहित प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में टीचर बनने का मौका, 30 हजार तक मिलेगी सैलरी, नवंबर में मिलेगी पोस्टिंग

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर सहित प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में टीचर्स की कमी दूर करने के लिए अब गेस्ट फैकल्टी लगाई जाएंगी। इसके तहत अलग-अलग जिलों में खाली चल रहे लेवल-1, लेवल-2, सेकंड ग्रेड, व्याख्याता, पीटीआई के साथ प्रयोगशाला सहायक के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। इसमें रिटायर्ड टीचर्स के साथ रीट पास कर चुके 9 लाख अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे।

लेवल-1 व लेवल-2 के लिए रीट पास करना अनिवार्य होगा। रिटायर्ड शिक्षकों के लिए रीट की बाध्यता नहीं होगी। दीपावली की छुट्टियों के बाद एक नवंबर से यह प्रक्रिया शुरू होगी। 12 नवंबर तक प्रक्रिया को पूरा भी कर दिया जाएगा। इसमें 21 से 30 हजार तक का मानदेय मिलेगा।

Join Whatsapp 26