
खुशखबरी: अब फ्लैट खरीदने पर मिलेगा सोने का सिक्का और ये खास ऑफर भी





खुशखबरी: अब फ्लैट खरीदने पर मिलेगा सोने का सिक्का और ये खास ऑफर भी
बीकानेर। शहर की घनी आबादी के बीच अपने आशियाने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। व्यास कॉलोनी एवं कांता खतुरिया के पास, अशोक नगर मैन रोड पर स्थित बिल्टीपर इन्फा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की सुखजन आवासीय योजना में अपार्टमेंट बुकिंग के लिए एक ओर विशेष स्कीम लॉन्च की गई है। यह योजना बीकानेर के उन लोगों के लिए खास तौर पर लाई गई है जो शहर के हृदयस्थल में सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवास की तलाश कर रहे हैं। जय नारायण व्यास कॉलोनी से एक किलोमीटर दुरी पर एवं खतुरिया कॉलोनी के नजदीक बहुमंजिला ग्रुप हाउसिंग योजना में 350 आधुनिक फ्लेटों का कार्य जोरों शोरों से चल रहा है। जिसमें 50 से ज्यादा आधुनिक सुविधाओं के साथ क्लब हाउस जो 50 हजार वर्गफुट में है, जो शीघ्र ही दीपावली से पहले शुरु होने जा रहा है। कम्पनी के निदेशक आर्किटेक्ट एस. के. बेरी ने 11 एवं 12 अक्टुबर को जयपुर रोड बीकानेर स्थित कृष्णांगन होटल में आयोजित प्रोपर्टी एक्सपो प्रथम 5 बुकिंग पर 10 ग्राम सोने का सिक्का, अगली 5 बुकिंग पर ईवी स्कुटर, अगली 5 बुकिंग पर आइ फोन 17 देने की भी घोषणा की है। इस तरह की सुख सुविधाओं युक्त आधुनिक फ्लेट बीकानेर शहर में पहली बार बनाये जा रहे हैं। इसके पूरी तरह से तैयार होने से बीकानेर को एक हाईटेक बिल्डिंग की सौगात मिल सकेगी। विशेष बात यह है कि यह योजना शहर की उन कॉलोनियों के बीच है जहाँ पर पहले से ही समुचित मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं, जिससे निवासियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। स्कूल, अस्पताल, बाज़ार एवं सार्वजनिक परिवहन के साधनों तक आसान पहुंच इस योजना को और अधिक आकर्षक बनाती है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि यह एक सीमित अवधि का ऑफर है, और फ्लैट्स की संख्या सीमित है। इसलिए इच्छुक लोग शीघ्र ही बुकिंग करवा सकते हैं। इस आवासीय योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने एवं बुकिंग के लिए ग्राहक 8764433336 पर संपर्क कर सकते हैं।

