Gold Silver

अच्छी खबर: इंदौर-बीकानेर महामना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आज से फिर शुरू होगी

जिले के यात्रियों को शनिवार से लंबी दूरी की ट्रेन की सौगात मिलेगी। रेलवे बोर्ड ने कोविड के कारण बंद हुई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन इंदौर-बीकानेर एवं बीकानेर-इंदौर ट्रेन को 21 अगस्त से चलाने की हरी झंडी दे दी है। ये ट्रेन रींगस, सीकर, चूरू, रतनगढ़ होते हुए बीकानेर जाएगी। गाड़ी संख्या 09333 इंदौर-बीकानेर इंदौर से ये ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दोपहर 1.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.10 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09334 बीकानेर-इंदौर प्रत्येक रविवार को दोपहर 1.25 बजे रवाना होकर चूरू-सीकर होते हुए इंदौर जाएगी। ये ट्रेन बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, सीकर, रींगस, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, रतलाम होते इंदौर जाएगी। वापसी इन्हीं स्टेशनों से होगी।

चूरू से इंदौर का किराया 280 रुपए, रतनगढ़ से लगेंगे 299 रुपए

बीकानेर-इंदौर महामना स्पेशल ट्रेन में चूरू के यात्री सिटिंग टिकट पर मात्र 280 रूपए में सफर कर सकेंगे, जबकि रतनगढ़ से इसका किराया 299 रुपए होगा। चूरू से इस ट्रेन के इंदौर तक सेकंड एसी का 1830 रुपए, थर्ड एसी का 1280 रुपए, स्लिपर का 470 रुपए प्रति व्यक्ति किराया लगेगा। इसी प्रकार बीकानेर से इंदौर का सेकंड एसी का 2095, थर्ड एसी 1460, स्लिपर 580 एवं सिटिंग बर्थ 320 रुपए खर्च होंगे।

जल्द चलेगी इलाहाबाद-बीकानेर और श्रीगंगानगर-जोधपुर ट्रेन

रेलवे सूत्रों ने बताया कि इलाहाबाद-बीकानेर और श्रीगंगानगर-जोधपुर डेली ट्रेन के प्रस्ताव रेलवे बोर्ड भिजवाए जा चुके है। जनप्रतिनिधि भी इन दोनों ट्रेनों के संचालन को लेकर रेल मंत्री को पत्र लिख चुके है। संभावना है कि सितंबर में दोनों ट्रेन की सौगात चूरू के लोगों को मिल सकती है।

श्रीगंगानगर-जोधपुर ट्रेन को हरी झंडी मिलने पर सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, लाडनूं, डेगाना सहित कई स्टेशनों के यात्रियों को फायदा होगा। इसी तरह इलाहाबाद-बीकानेर के संचालन से चूरू-सीकर जिले के यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

20 दिनों में चूरू जिले काे मिली 3 ट्रेन

अगस्त के 20 दिनों में चूरू जिले के यात्रियों को रेलवे बोर्ड तीन ट्रेन की साैगात दी है। सबसे पहले जयपुर-सादुलपुर स्पेशल ट्रेन वाया लुहारू-झुंझुनूं शुरू हुई। इसके बाद मुंबई-जयपुर दुरंतो एक्सप्रेस का विस्तार वाया सादुलपुर से हिसार तक किया गया और अब शनिवार से इंदौर-बीकानेर साप्ताहिक ट्रेन शुरू हो रही है।

इधर, चूरू-रेवाड़ी इलेक्ट्रिक लाइन का काम पूरा हो चुका है। इस ट्रैक पर अब जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेन की साैगात भी जिले को मिलने वाली है। इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद ट्रेनों की संख्या और बढ़ जाएगी। बतादें कि चूरू-रेवाड़ी बिजली लाइन का काम पूरा हो चुका है।

 

Join Whatsapp 26