Gold Silver

राजस्थान से अच्छी खबर:24 घंटे में 3404 नये संक्रमित केस मिले, यह 48 दिन बाद सबसे कम

राजस्थान में कोरोना नये केसों में आज भी कमी हुई है। राज्य में आज 24 घंटे के अंदर 3404 नये संक्रमित केस मिले है, जो 7 अप्रैल बाद आए केसों में सबसे कम है। राहत की बात ये भी है कि संक्रमण की दर भी 48 दिन बाद 6 फीसदी से नीचे दर्ज हुई है। राज्य में आज जयपुर को छोड़कर किसी भी जिले में 500 से ज्यादा केस नहीं मिले है। वहीं हर जिले में रिकवर मरीजों की संख्या नये केसों की तुलना में अधिक है, लेकिन चिंता वाली बात एक ये है कि मौत की संख्या अब भी कम नहीं हुई है।

राज्य में आज रिकवरी रेट में भी एक फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ और यह 88 फीसदी से बढ़कर 90 फीसदी के नजदीक पहुंच गई। आज पूरे राज्य में 15,635 मरीज रिकवर हुए है। इधर मौत के केसों ने अभी भी सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ा रखी है। आज भी पूरे राज्य में इस बीमारी से 105 लोगों की मौत हो गई। हालांकि प्रदेश का डेथ रेशो अभी भी एक फीसदी से भी कम है।

6 फीसदी से कम रही संक्रमण की दर
राज्य में आज संक्रमण की दर 48 दिन बाद 6 फीसदी से कम दर्ज हुई। आज पूरे राज्य में 58,755 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 3404 पॉजिटिव निकले और संक्रमण दर 6 फीसदी से कम रही। जांचों की जिलेवार स्थिति देखे तो आज सबसे ज्यादा 10,103 जांचे जयपुर में हुई है, जबकि सबसे कम 456 जांचे प्रतापगढ़ जिले में। इससे पहले 7 अप्रैल प्रदेश में 2801 संक्रमित केस आए थे, तब पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी से कम थी।

8 शहरों में 30 से भी कम संक्रमित मिले
संक्रमित केसों में लगातार कमी आने का असर है कि अब जिलों में स्थिति बेहतर होने लगी है। आज भी 33 में 8 जिले ऐसे है, जहां 30 से भी कम नये संक्रमित मिले है। सबसे कम 10 केस जालौर में मिले है। जालौर के अलावा धौलपुर 13, बांसवाड़ा 15, करौली 16, सिरोही 22, सवाई माधोपुर, झालावाड़ 24-24 और दौसा में 27 नये मरीज मिले है।

जयपुर में 20 हजार से कम हुए एक्टिव केस
राजधानी जयपुर की बात करें तो आज यहां एक्टिव केसों की संख्या 20 हजार से नीचे चली गई। यहां अब कुल 19,967 एक्टिव केस ही बचे है। आज जयपुर में संक्रमित केस 832 मिले है, जबकि 30 लोगों की इस बीमारी से जान चली गई। वहीं प्रदेश में 8 जिले ऐसे है, जहां एक्टिव केसों की संख्या एक हजार से कम है। इसमें जालौर, धौलपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, करौली, टोंक और बूंदी जिले शामिल है।

Join Whatsapp 26