बीकानेर से अच्छी खबर, आया रे आया पानी आया!, पानी शोभासर पहुंचा

बीकानेर से अच्छी खबर, आया रे आया पानी आया!, पानी शोभासर पहुंचा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस वक्त बीकानेर से अच्छी खबर सामने आई है। सोमवार शाम को शोभासर जलाशय में पानी आया। पूजा अर्चना कर पानी की अगवानी की गई। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन शोभासर पहुंचे है। अतिरिक्त मुख्य अभियंता भी साथ रहे। उन्होंने कहा कि बुधवार से निर्बाध जला आपूर्ति होगी।

 

गाैरतलब है कि तीन दिन पहले आधी रात को बिरधवाल हैड से कंवरसेन लिफ्ट में 500 क्यूसेक पानी देना तय हुआ। जाेधपुर के दबाव के कारण बीकानेर के इतिहास में पहली बार कंवरसेन में सिर्फ डेढ़ साै क्यूसेक पानी छाेड़ा गया। खाली पड़ी नहर में इतना पानी तले में रह जाता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |