Gold Silver

सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के अच्छी खबर, दो सालों से अटकी है भर्ती

सेना भर्ती की तैयारी कर रहे और सेना भर्ती रैली का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जानकारी मिली है कि रक्षा मंत्रालय जल्द ही दो सालों से अटकी सेना भर्ती रैलियों का कार्यक्रम जारी करने वाला है। जी, हां एक्स सर्विसमैन लीग के प्रदेश अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल सतपालसिंह कटेवा ने यह जानकारी दी है।

झुंझुनूं आए सतपालसिंह कटेवा ने यह जानकारी झुंझुनूं में एक्स सर्विसमैन लीग के 45वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में दीण् उन्होंने बताया कि 2 साल से सेना की भर्ती नहीं हो रही। इसके लिए लीग ने रक्षा मंत्रालय को चि_ी लिखी है। जहां से उनके पास जवाब आया है कि जल्दी ही भर्तियां शुरू होगी, जिसका कार्यक्रम पूरे देशभर के लिए जारी होगा। झुंझुनूं में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल आरके सिंह ने कीण् विशिष्ट अतिथि कर्नल शौकत अली, कैप्टन नेवी शिवलाल, कर्नल नारायणसिंह जानूं, लेफ्टिनेंट कर्नल जयपाल पूनियां, कमांडर परवेज अहमद हुसैन, मेजर जयराम सिंह, कैप्टन ताराचंद नूनियां, गौरव सेनानी शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष राजपाल फ ोगाट, दिलीप कृष्णियां रहे।

सबसे पहले जिले के पूर्व सैनिकों ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद जिला अध्यक्ष ने स्वागत भाषण दिया तथा उसके बाद जिला लीग मेंबरशीप अभियान में पूरे भारतवर्ष में जिले का प्रथम स्थान आने पर मुख्य अतिथि द्वारा जिले को 75000 ष्वण्का चेक ईनाम स्वरूप जिला कार्यकारिणी को भेंट किया। जिला अध्यक्ष कैप्टन ताराचंद नूनिया, महासचिव कैप्टन अमरचंद खेदड़ए कोषाध्यक्ष कैप्टन राम निवास नेत्र, उपाध्यक्ष कैप्टन टीपू सुल्तान, उपाध्यक्ष सूबेदार ओंकार सिंह, उपाध्यक्ष सूबेदार रामअवतार मीणा, उपाध्यक्ष कैलाश सूरा, ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार रामनिवास थाकन, ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन बलबीर सिंह, ब्लॉक महासचिव लेफ्टिनेंट रामलाल साखनिया, ब्लॉक सेक्रेटरी हवलदार नेमीचंद, सूबेदार महावीर सिंह झाझड़िया को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आज के कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों द्वारा ईसीएचएस की सड़कए सभी ब्लॉक्स में गौरव सैनानी भवन तथा उसके लिए भूमि आवंटित करवाने के लिए प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा सरकार को पत्र लिखा जाएण् इसके लिए पूर्ण बहुमत से सभी ने सहमति जताईण् इसके अलावा झुंझुनूं सैनिक बाहुल्य जिला होने के कारण प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर एक सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी की नियुक्ति किए जाने का प्रस्ताव राजस्थान एक्स सर्विसेज लीग द्वारा मंत्रालय को भेजा गयाए जिसके लिए सभी ने धन्यवाद दियाण् उपाध्यक्ष कैलाश सूरा ने बताया कि इससे जिले के पूर्व सैनिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और ब्लॉक स्तर पर ही उनकी समस्याओं का समाधान भी होगा

Join Whatsapp 26