
बीकानेर रोड़वेज से यात्रा करने वालों के लिये खुशखबरी, बेड़े में जल्द शामिल होगी एसी स्लीपर बसें, यात्रियों को मिलेगी लग्जरी सुविधाएं




बीकानेर रोड़वेज से यात्रा करने वालों के लिये खुशखबरी, बेड़े में जल्द शामिल होगी एसी स्लीपर बसें, यात्रियों को मिलेगी लग्जरी सुविधाएं
बीकानेर। बीकानेर से रोड़वेज की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब बीकानेर से रोड़वेज में यात्रा करने वाले यात्रियों का सफल आरामदायक होगा। रोड़वेज ने बीकानेर आगार के लिए एसी बसें देने जा रही है। ऐसे में आने वाले समय में बीकानेर से जाने वाले यात्रियों को लग्जरी सुविधाएं मिलेगी। बीकानेर आगार को यह सुविधा मिलने के बाद लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्री आरामदायक सफर कर पाएंगे। इस सम्बंध में रोडवेज बीकानेर आगार से जुड़े अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि रोड़वेज द्वारा यात्रियों को आधुनिक व बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है। बीकानेर रोडवेज आगार के बेड़े में जल्द ही एसी स्लीपर बसें शामिल की जाएंगी। इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को निजी बसों जैसी सुविधाएं सरकारी दरों पर मिल सकेंगी। ये सभी बसें कांटे्रक्ट आधार पर होगी। ये बसेंं फिलहाल प्रस्तावित है और जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद, उदयपुर जेेसे रूट पर चलेगी।




