थर्ड ग्रेड टीचर्स के लिए अच्छी खबर, तबादला नीति का प्रारूप फाइनल - Khulasa Online थर्ड ग्रेड टीचर्स के लिए अच्छी खबर, तबादला नीति का प्रारूप फाइनल - Khulasa Online

थर्ड ग्रेड टीचर्स के लिए अच्छी खबर, तबादला नीति का प्रारूप फाइनल

जयपुर. पांच माह पहले गृह जिले में तबादले के लिए आवेदन करने वाले थर्ड ग्रेड टीचर्स के लिए अच्छी खबर हैं। शिक्षा विभाग ने तबादला नीति का प्रारूप फ ाइनल कर दिया हैं। जल्द ही आगामी महिनों में तबादला नीति के साथ तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के तबादले होंगे। प्रारूप फ ाइनल होने की खुद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने मुहर लगाई हैं।

यदि सब कुछ ठीक रहा तो लंबे समय से अपने गृह जिले में तबादला कराने वाले गुरूजी की तमन्ना पूरी हो सकती हैं। शिक्षा विभाग में प्रबोधक और शिक्षकों से 5 माह पहले तबादले के लिए मांगे गए आवेदनों पर कवायद शुरू हो चुकी हैं। शिक्षा विभाग ने तबादला नीति का प्रारूप फाइनल कर दिया हैं। अगस्त माह में शाला दर्पण पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए जिसमें राज्य भर से 85 हजार से अधिक शिक्षकों ने अपने गृह जिले में आने के लिए आवेदन किया।

साथ ही टीएसपी क्षेत्र से नॉन टीएसपी क्षेत्र के शिक्षकों से विकल्प पत्र भी भरवाए गएण् शिक्षा विभाग में तबादला नीति को लेकर जब शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला से सवाल किया तो उनका साफ कहना था कि तबादला नीति पर कवायद शुरू की जा चुकी हैं। साथ ही तबादला नीति का प्रारूप भी तैयार कर लिया गया हैंए जिस पर आने वाले दिनों में कवायद पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद तबादला सूचियां भी जारी हो सकेगी।

यूं तो शिक्षा विभाग में बाकी सभी कैडर के तबादले बिना नीति के ही किए गए हैंण् एक दिशा निर्देश के साथ तबादलों को अंजाम दिया गया हैए लेकिन संख्या में ज्यादा होने से शिक्षा विभाग के लिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादला करना माथा पच्ची का काम होता हैंण् ऐसे में शिक्षक भी एक नीति के जरिए स्वस्थ तबादला नीति के पक्ष में हैंण् शिक्षकों की आस है विभाग जल्द तबादला नीति को अंजाम दें ताकि बरसों से सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने परिजनों से अलग रह रहे शिक्षकों के उनके घर का निकट मिल सकें।

पांच माह पहले थर्ड ग्रेड टीचर से तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गएण् तबादलों को लेकर शिक्षक काफी समय से इंतजार कर रहे थेण् फिर भी शिक्षा विभाग में सबसे अधिक संख्या वाले तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं किएण् प्रदेशभर के शिक्षक संगठनों ने अब तक मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के नाम तबादले करने की मांग को लेकर दर्जनों ज्ञापन दिए।

सड़कों से लेकर सोशल मीडिया पर शिक्षक अपनी बात पहुंचाते रहेण् बरसों से दूर.दराज क्षेत्रों में लगे शिक्षकों को उनके गृह जिलों में जाने का इंतजार हैंण् आवेदन करने के बाद शिक्षक वर्ग में आस जागी थी कि सरकार अब उनकी सुनवाई कर उन्हें अपने घर के निकट सेवा का अवसर दे सकती हैंए लेकिन विभाग में वरिष्ठ अध्यापकए व्याख्याताए एचएमए प्रधानाचार्य सभी के तबादले कर दिएए लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों को केवल इंतजार हाथ लगाण्

अब हर एक वर्ग के शिक्षकों की तमन्ना है कि रीट शिक्षक भर्ती से नए शिक्षकों के पद स्थापन से पहले बरसों से लगे शिक्षकों के तबादले कर दिए जाएण् ताकि इससे कोई समस्या भी नहीं हो और बरसों से बाट जोह रहे शिक्षकों का इंतजार भी खत्म हो सकेण् अगर रीट भर्ती तबादला सूची जारी होने से पहले पूरी हो जाएगी तो अधिकाश रिक्त स्थान भर जाएंगेए जिससे घर के नजदीक जाने वाले शिक्षकों का तबादला नहीं हो पाएगाण् उनकी वर्षों की तमन्ना दिल में ही रह जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26