
दीपावली के मौके पर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी , 50 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली






दीपावली के मौके पर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। केंद्र और राज्य सरकार के 8 विभागों में 50 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए 10वीं पास लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।
इनमें इंडियन आर्मी में 128, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1422, राजस्थान शिक्षा विभाग में 46,500, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में 84, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 540, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में 2996, इंडियन नेवी में 212 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में 322 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।इंडियन आर्मी में पंडित, मौलवी और पादरी के 128 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसके लिए 25 से 36 साल तक की उम्र के कैंडिडेट इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर 6 नवम्बर तक आवेदन कर सकते है। आवेदन के बाद योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को सिलेक्ट किया जाएगा।


