इस कक्षा के विद्यार्थियों के लिये खुशखबर,अब पाठ्यक्रम डिजिटल फॉर्मेट में

इस कक्षा के विद्यार्थियों के लिये खुशखबर,अब पाठ्यक्रम डिजिटल फॉर्मेट में

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शिक्षा विभाग ने पूरे पाठ्यक्रम को डिजिटल फॉर्मेट में लाने का फैसला किया है। कोरोना वायरस महमारी के कारण ग्रामीण इलाकों में जिन विद्यार्थियों का नुकसान हुआ उनकी मदद के लिए विभाग डिजिटल पाठ प्रोग्राम लेकर आया है। एक अधिकारी ने बताया कि विभाग ने पूरे पाठ्यक्रम को डिजिटल फॉर्मेंट में बदलने का फैसला लिया है। शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी का कहना है कि इस प्रोग्राम को बहुत सफलता मिल रही है, इसलिए भविष्य की जरूरतों को देखते हुए हमने पूरा डिजिटल समाधान ही निकाला है। यह सब  सरकार की पहल ई-कक्षा के जरिए मुमकिन हुआ। इसके तहत विभाग ने 4,300 डिजिटल पाठ से ज्यादा स्कूल कंटेंट को यूट्यूब पर अपलोड किया। शिक्षा विभाग और मिशन, ज्ञान जो किए एक प्रावेट संस्था, वेदांता ग्रुप कंपनीज ने मिलकर इस पहल को शुरू किया और शिक्षकों ने वीडियो रिकॉर्ड करके ऑनलाइन अपलोड किए। स्वामी ने कहा कि ई-कक्षा की उद्देश्य 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए शिक्षा देना है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |