Gold Silver

राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर, जमकर बरसे बदरा

पिछले 20 दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे पूर्वी राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर है। यहां अगले चार दिन मानसून सक्रिय रहेगा। रविवार को मानसून की बारिश ने पूर्वी राजस्थान में उदयपुर और भीलवाड़ा को जमकर भिगोया। उदयपुर के कई हिस्सों में रविवार को करीब 45 मिनट तक बारिश हुई। इससे जगह-जगह पानी भी भर गया। बिजली गिरने से उदयपुर के मोती चोहट्‌टा क्षेत्र में करजाली हाउस की हवेली के पास बने धार्मिक स्थान का गुंबद टूट गया।। इसी तरह, भीलवाड़ा में भी वीकेंड पर बारिश ने शहरवासियों के चेहरे पर खुशी ला दी। जयपुर को बूंदाबांदी से ही संतोष करना पड़ा।

बारिश नहीं होने से सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर जिले में 41 डिग्री पहुंच गया। इसी तरह, चूरू में 39.5 डिग्री, बीकानेर में 38 डिग्री, जोधपुर व जैसलमेर में 36 डिग्री के आसपास तापमान दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे में एक भी जगह बारिश दर्ज नहीं की गई। वहीं, पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक तापमान टोंक जिले में 38.5 डिग्री रहा। यहां उदयपुर के खेरवाड़ा, बांसवाड़ा के शेरगढ़, अलवर में रामगढ़, भरतपुर में पहाड़ी व बांसवाड़ा में सज्जनगढ़ में बारिश दर्ज की गई।

Join Whatsapp 26