
अभ्यर्थीयों के लिए आई खुशखबर, प्रतिष्ठित गणितज्ञ झांब सर की शैक्षणिक सेवाएं स्नेहाशीष में शीघ्र शुरू






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रतियोगी परीक्षाओं में गणित विषय की तैयारी करने वाले अभ्यर्थीयों के लिए खुशखबरी सामने आई है। गणित विषय में सफलता दिलाने वाले प्रतिष्ठित एवं अनुभवी शिक्षक तथा बेहतरीन गणितज्ञ झांब सर की सेवाएँ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले विश्वसनीय शैक्षणिक संस्थान स्नेहाशीष सक्सेस पॉइन्ट अतिशीघ्र शुरू होने जा रही है। संस्था निदेशक सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि संदीप कुमार झांब सर लम्बी समयावधि के पश्चात गणित विषय में अध्यापन का कार्य पुन: प्रारम्भ कर रहें है । बता दें कि जाम सर द्वारा ट्रिकी मैथ्स का अध्यापन मनौवैज्ञानिक ढंग से करवाया जाता साथ कक्षा में बैठे प्रत्येक विद्यार्थी पर उनकी नजर बनी रहती इसके चलते उनकी कक्षा में गणित विषय की तैयारी करने वाला एक भी विद्यार्थी पिछडता नहीं है।
संस्था के प्रबंध निदेशक विनय थानवी ने बताया कि झांब सर की मैथ्स क्लास का डेमो दस दिवस तक फ्री रहेगा। इस बैच में नियमित प्रवेश के लिए विद्यार्थी अपना पंजीयन 8949087576 तथा 7014229924 मोबाइल नम्बर पर सीधे बात करके करवा सकते है।


