Gold Silver

रेजिडेंट डॉक्टर्स के लिए गुड न्यूज:गहलोत सरकार ने इंटर्न का मानदेय डबल किया

मानदेय बढ़ाने के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहे प्रदेशभर के रेजिडेंट्स और इंटर्न डॉक्टर्स की मांग आखिरकार अशोक गहलोत सरकार ने मान ली। सरकार ने आज आदेश जारी करते हुए इन डॉक्टर्स को दिए जाने वाले मानदेय में बढ़ोतरी की है। एमबीबीएस करने के बाद एक साल इंटर्न करने वाले डॉक्टर्स के मानदेय को डबल कर दिया है। जबकि एमबीबीएस करने के बाद एमएस या एमडी की डिग्री ले रहे डॉक्टर्स के मानदेय में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की है। सरकार के इस निर्णय से प्रदेशभर के लगभग 5500 रेजिडेंट्स और इंटर्न को लाभ मिलेगा।

नए आदेशों के तहत इंटर्न डॉक्टर्स का मानदेय 7 से बढ़ाकर 14 हजार रुपए किया है। वहीं, सीनियर रेजिडेंट्स का स्टाइपेंड 61 हजार से बढ़ाकर 70,150, एमडी फर्स्ट ईयर वालों का 48 हजार से बढ़ाकर 55,200, सेकंड ईयर वालों का 51 हजार से बढ़ाकर 58,650 और फाइनल ईयर वालाें का 53 हजार से बढ़ाकर 60,950 किया है। इसके अलावा सीनियर रेजिडेंट्स का मानदेय 61 हजार से बढ़ाकर 70,150 रुपए प्रतिमाह किया है।

Join Whatsapp 26