बीकानेर: रेल यात्रियों के लिए खुसखबरी: इस तारीख से शुरू होगा साप्ताहिक सुपरफास्ट नई ट्रेन का संचालन

बीकानेर: रेल यात्रियों के लिए खुसखबरी: इस तारीख से शुरू होगा साप्ताहिक सुपरफास्ट नई ट्रेन का संचालन

बीकानेर: रेल यात्रियों के लिए खुसखबरी: इस तारीख से शुरू होगा साप्ताहिक सुपरफास्ट नई ट्रेन का संचालन

खुलासा न्यूज़। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट नई ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 21903 बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन 26 मई से प्रत्येक सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से 23.25 बजे रवाना होकर अगले दिन मंगलवार को 20.40 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 21904 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन 28 से प्रत्येक बुधवार कोे बीकानेर से 8.50 बजे रवाना होकर अगले दिन गुरूवार को 6.45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन मार्ग में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद, साबरमती, महेसाना , पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड, पाली मारवाड, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर, नोखा व देशनोक स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Join Whatsapp 26