
नौकरी चाहने वालों के लिये अच्छी खबर,इन पदों के लिये निकली है वेकेन्सी






जयपुर। राजस्थान पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इसके राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.जो इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 दिसंबर है। उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक https://www.police.rajasthan.gov.in/ पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं .इस लिंक https://www.police.rajasthan.gov.in/Rajasthan के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 4588 पदों को भरा जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 10 नवंबर
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 3 दिसंबर
रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या-4588
योग्यता मानदंड
जिला पुलिस- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।
RAC, MBC बटालियन बैण्ड सहित- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
पुलिस दूरसंचार- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, गणित के साथ 12वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु सीमा नोटिफिकेशन में दिए गए नियमानुसार होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
सामान्य और क्रीमी लेयर ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि राजस्थान के ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर/ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी के लिए आवेदन शुल्क ₹400 है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
असिस्टेंट प्रोग्रामर, स्टेनोग्राफर सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां, 12वीं पास भी करें आवेदन
राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट प्रोग्रामर और स्टेनोग्राफर सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए 17 अक्टूबर से आवेदन की प्रक्रिया जारी। आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है. जिन अभ्यर्थियों नो अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है। वह आधिकारिक वेबसाइट riico.onlinerecruit.in के जरिए 13 नवंबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.कुल 217 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि में केवल 8 दिनों का समय और बचा है. निर्धारित अंतिम तिथि के बाद एप्लिकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी।
इन रिक्त पदों के लिए मांगे गए हैं आवेदन
कनिष्ठ सहायक – 80 पद
सहायक स्थल अभियंता (सिविल) – 49 पद
सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड-द्वितीय– 23 पद
स्टेनोग्राफर – 19 पद
कनिष्ठ विधि अधिकारी ग्रेड-द्वितीय– 16 पद
ड्रॉफ्ट्समैन-कम-ट्रेसर (सिविल) – 15 पद
उप.प्रबंधक ( आईटी/टेक) – 8 पद
कनिष्ठ अभियंता (पॉवर)– 3 पद
प्रोग्रामर – 2 पद
असिस्टेंट प्रोग्रामर – 2 पद


