Gold Silver

बालिकाओं के लिए खुशखबरी, अगले माह मिलेगी स्कूटी

बीकानेर. तीन सालों से स्कूटी का इंतजार कर रही प्रतिभावान बालिकाओं के लिए खुश खबरी है कि अब उनको स्कूटी के लिए और अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा

सामान्य शिक्षा में जिला स्तर पर व संस्कृत शिक्षा में राज्य स्तर पर कक्षा 8ए 10 व कक्षा 12 में अलग अलग विषय वर्ग में विज्ञानए वाणिज्य व कला वर्ग सहित संस्कृत शिक्षा में कक्षा 8, प्रवेशिका व वरिष्ठ

उपाध्याय की बोर्ड परीक्षा में सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग, दिव्यांग आदि वर्ग में टॉपर रहने वाली छात्राओ को इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरुस्कार दिया जाता है।

जिसके तहत कक्षा 8 की बालिकाओं को 40 हजार, प्रवेशिका व कक्षा 10 की छात्राओं को 75 हजार तथा कक्षा 12 के सभी संकाय व वरिष्ठ उपाध्याय की छात्राओं को एक लाख रुपए व स्कूटी प्रदान की

जाती है। योजना के तहत नकद दी जाने वाली राशि बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा पूर्व में हस्तांतरित कर दी गई थी लेकिन कक्षा 12 व वरिष्ठ उपाध्याय की छात्राओं को स्कूटी अब तक नहीं मिली थी। जिस पर

कई अभिभावकों ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर मांग की थी।

जिनको लम्बे समय से स्कूटी का इंतजार था। इस सम्बंध में माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बालिका शिक्षा फाउंडेशन की सचिव डॉ भारती वर्मा ने एक आदेश जारी

कर स्कूटी बीमा के निर्देश जारी किए है। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय माध्यमिक द्वारा सम्बंधित पात्र छात्राओं से स्कूटी का बीमा करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज मांगे जा रहे है। जिससे

लगता है कि संबंधित पात्र छात्राओं को अब स्कूटी के लिए और अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। संभवत: फरवरी या मार्च में स्कूटी का वितरण हो सकता है।

बीमा की कार्रवाई की जा रही है
इस सम्बंध में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने बताया कि इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरुस्कार के तहत मिलने वाली स्कूटी का बीमा करवाने के सम्बंध में बालिका शिक्षा फाउंडेशन जयपुर से निर्देश प्राप्त हुए है।

जिसके तहत बीमा की कार्रवाई की जा रही है। स्कूटी प्राप्त होने पर संबंधित पात्र छात्राओं को वितरित की जाएगी।

Join Whatsapp 26