किसानों के लिए अच्छी खबर, समर्थन मूल्य पर चना की खरीद जारी, जानें भाव - Khulasa Online किसानों के लिए अच्छी खबर, समर्थन मूल्य पर चना की खरीद जारी, जानें भाव - Khulasa Online

किसानों के लिए अच्छी खबर, समर्थन मूल्य पर चना की खरीद जारी, जानें भाव

बीकानेर. रबी सीजन की चना और सरसों की खरीद के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश में लक्ष्य आवंटित करने के बाद राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश भर में चना व सरसों की खरीद की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में गत 1 अप्रेल से चना के 621 व सरसों के 621 सहित कुल 1242 क्रय केन्द्रों पर कृषि जीन्स चने व सरसों की सरकारी खरीद शुरू कर दी गई थी, जबकि समर्थन मूल्य पर फसल खरीद के लिए गत 25 मार्च से ही ऑनलाइन पंजीयन भी शुरू हो गए थे. साथ ही किसानों के लिए चना व सरसों की फसल समर्थन मूल्य पर विक्रय के लिए ई-मित्र या संबंधित खरीद केंद्र पर सुबह 9 से शाम 7 बजे तक ऑनलाइन पंजीयन करवाने की व्यवस्था की गई थी.

ऑनलाइन पंजीयन करते समय किसान को जनआधार कार्ड, बैंक पासबुक व गिरदावरी की प्रति पंजीयन फार्म के साथ अपलोड करनी होगी. वहीं, किसान को आधार आधारित बायोमैट्रिक अभिप्रमाणन पर भी पंजीयन करवाना होगा. साथ ही, एक मोबाइल नम्बर पर एक ही किसान का पंजीयन किया जाएगा. जोधपुर जिले में भोपालगढ़ सहित कुल 38 केन्द्रों पर खरीद की जानी है, जिसके तहत भोपालगढ़ में स्थानीय को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी में बनाए गए खरीद केंद्र पर इन दिनों चना की समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है.

उपज लेकर पहुंचने लगे किसान
राज्य सरकार के निर्देशानुसार भोपालगढ़ मार्केटिंग सोसायटी में समर्थन मूल्य पर चने की खरीद गत 9 मई से शुरु हो चुकी है और इसके साथ ही क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के किसान अपनी चने की उपज लेकर खरीद केंद्र पर पहुंचने लगे हैं. केन्द्र व्यवस्थापक दीपाली सोनी एवं लेखाकार सुखदेव रलिया ने बताया कि स्थानीय खरीद केंद्र पर अब तक करीब 900 कट्टे यानि 450 क्विंटल चने की खरीद की जा चुकी है.

इसके लिए क्षेत्र के किसान अपनी निर्धारित पंजीयन तिथि पर उपज लेकर केंद्र पर पहुंच रहे हैं और चना की खरीद को लेकर किसान भी खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने बताया कि जो किसान यहां चने की उपज लेकर आ रहे हैं, वे एफएक्यू की ओर से तय मानकों का ध्यान रखें और इसके अनुसार अच्छी गुणवत्ता व साफ-सुथरा माल ही खरीद केंद्र पर बिकवाली के लिए लेकर आएं. ताकि इसके अभाव में उन्हें वापिस नहीं लौटना पड़े.

बाजार से मिल रहे अच्छे भाव
किसानों के अनुसार इस बार सरसों का बाजार भाव समर्थन मूल्य से कुछ अधिक होने के चलते सरकारी खरीद केंद्रों पर सरसों की आवक नहीं के बराबर हो रही है और किसान भी अपनी उपज अधिक भावों के चलते बाजार में ही बेच रहे हैं. वहीं चने का बाजार भाव निर्धारित सरकारी समर्थन मूल्य 5230 रुपए से करीब 600 से 700 रुपए प्रति क्विंटल कम है. ऐसे में चना की समर्थन मूल्य पर बिकवाली को लेकर ग्रामीण इलाकों के किसान काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

यह है समर्थन मूल्य
सरसों – 5050 रुपए प्रति क्विंटल
चना- 5230 रुपए प्रति क्विंटल

प्रदेश में यह है खरीद लक्ष्य
सरसों- 13.03 लाख मीट्रिक टन
चना- 5.97 लाख मीट्रिक टन

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26