किसानों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा सिंचाई पानी, विभाग ने की तैयारी

किसानों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा सिंचाई पानी, विभाग ने की तैयारी

खुलासा न्यूज बीकानेर। किसान के लिए खुशखबरी है। इंदिरा गांधी नहर से किसानों को जल्दी ही सिंचाई के लिए भी पानी मिलेगा। पश्चिमी राजस्थान के जिलों के सिंचित क्षेत्रों के किसानों को इससे काफी राहत मिलेगी। नहर बंदी बीच में ही स्थगित होने से किसानों को इस बार समय से पानी मिल पा रहा है। अतिरिक्त मुख्य अभियंता विवेक गोयल के अनुसार इंदिरा गांधी नहर के किसानों के लिए खुश खबर है कि इस बार समय से पहले सिंचाई के लिए किसानों को पानी दिया जा रहा है। इसके लिए रेगुलेशन कमेटी को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। सैद्धांतिक सहमति बन गई है। अब 28 मई से किसानों को सिंचाई पानी देने के लिए रेगुलेशन तैयार किया जा रहा है। इस रेगुलेशन में नहर को तीन हिस्सों में बांटकर एक ग्रुप को बारी-बारी पानी देने का प्रस्ताव रखा गया है। ऐसे में किसानों को समुचित पानी मिल जाएगा। खेत में खड़ी फसल को इस पानी से जीवनदान मिलने वाला है। नए प्रस्तावों में रेगुलेशन की सलाह दी गई है। माना जा रहा है कि जल्दी ही उपनिवेशन आयुक्त के माध्यम से रेगुलेशन जारी कर दिया जाएगा। वहीं, बीकानेर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून भी इस बार तय समय से पहले आ सकता है। ऐसे में बारानी और सिंचित दोनों ही क्षेत्रों से इस बार बंपर फसल की उम्मीद की जा सकती है। बीकानेर में बड़ा हिस्सा असिंचित क्षेत्र का है, जहां मानसून से ही उम्मीद की जा सकती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |