
दिवाली से पहले किसानों के लिए खुशखबरी, राजस्थान के 80 लाख किसानों के खातों में आएगी लक्ष्मी





दिवाली से पहले किसानों के लिए खुशखबरी, राजस्थान के 80 लाख किसानों के खातों में आएगी लक्ष्मी
खुलासा न्यूज़। राजस्थान समेत देशभर के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि की 21वीं किस्त जारी की जा रही है। तीन राज्यों — हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड — में किसानों के खातों में यह राशि पहुंच चुकी है, जबकि अन्य राज्यों के किसानों के खाते में भी दिवाली से पहले यह राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
राजस्थान में इस योजना के तहत 80 लाख से अधिक किसान पंजीकृत हैं। पिछली यानी 20वीं किस्त में 80 लाख से अधिक किसानों के खातों में 16 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की गई थी। योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9.71 करोड़ किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए भेजी गई थी।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना दिसंबर 2019 में शुरू की गई थी। इसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत हर लाभार्थी किसान को साल में 6,000 रुपए की सहायता दी जाती है, जो तीन किस्तों में (प्रत्येक 2,000 रुपए) सीधे बैंक खातों में भेजी जाती है।
वर्तमान में देशभर के 12 करोड़ से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। इस योजना की खासियत यह है कि रकम सीधे किसानों के बैंक खाते में जाती है, जिससे किसी प्रकार की बिचौलियेबाजी नहीं होती।
ऐसे चेक करें बैंक स्टेटस
-
सबसे पहले PM किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट पर जाएं। https://pmkisan.gov.in/
-
“Search Beneficiary Status” विकल्प पर क्लिक करें।
-
अपनी किसी एक पहचान (जैसे आधार नंबर, मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर) का चयन करें।
-
आवश्यक जानकारी और कैप्चा कोड भरें।
-
“Get Data” पर क्लिक करें — आपकी भुगतान स्थिति स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी।

