
राजस्थान में किसानों के लिए आई अच्छी खबर, सरकार ने जारी किए ये निर्देश




राजस्थान में किसानों के लिए आई अच्छी खबर, सरकार ने जारी किए ये निर्देश
जयपुर। कृषि अधिकारियों ने सोमवार को यूरिया की उपलब्धता और आपूर्ति को लेकर उर्वरक सप्लाई कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें कंपनियों को दिसंबर के प्रथम सप्ताह में एक लाख आठ हजार मीट्रिक टन यूरिया आपूर्ति के निर्देश दिए। बैठक में उर्वरक मंत्रालय के निदेशक (संचलन) अभय कुमार शर्मा वीसी के माध्यम से जुड़े। आयुक्त कृषि चिन्मयी गोपाल ने रबी सीजन के लिए यूरिया की मांग, उपलब्ध स्टॉक, वितरण व्यवस्था तथा परिवहन से जुड़ी प्रक्रियाओं पर चर्चा की।
बैठक में यह तय किया गया कि दिसंबर के पहले सप्ताह में प्रदेश को 1 लाख 8 हजार मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सभी संबंधित उर्वरक कंपनियों को समयबद्ध आपूर्ति के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। विभाग ने स्टॉक की स्थिति, परिवहन व्यवस्था और जिला स्तर पर वितरण प्रणाली की भी विस्तृत समीक्षा की।




