
कर्मचारियों के लिए खुशखबरी ! 2 से 3 फीसदी DA में होगी बढ़ोतरी






नई दिल्ली 7th pay commision. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक खुश कर देने वाली खबर सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि एक बार फिर नए साल के पहले ही महीने के अंत तक केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी हो सकती है।
हालांकि अभी तक यह खबर सामने नहीं आई हैं कि केंद्रीय कर्मचारियों के DA में कितना इजाफा होने वाला है। हालांकि अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के द्वारा बताए गए आंकड़े के हिसाब से लगभग 2 से 3% डीए में बढ़ोतरी की जा सकती है।
अगर केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 2 से 3 फ़ीसदी बढोतरी होती है तो उन्हें 33 से 34 फीसदी DA
बताया जा रहा है कि 26 जनवरी से पहले बड़े हुए DA का ऐलान किया जा सकता है। जबकि इसका भुगतान होली से पहले कभी भी सरकार द्वारा की जा सकती है।
31 फीसदी DA पर से
बेसिक पे- 18,000 रुपये
31 फीसदी DA- 5580 रुपये
27 फीसदी HRA – 5400 रुपये
यात्रा भत्ता (TA)- 1350 रुपये
TA पर DA- 419 रुपये
1 महीने की ग्रॉस सैलरी- 30,749 रुपये
33 फीसदी DA होने पर सैलरी कैलकुलेशन
बेसिक पे- 18,000 रुपये
33 फीसदी DA- 5940 रुपये
DA में इजाफा- 360 रुपये महीना
27 फीसदी HRA – 5400 रुपये
यात्रा भत्ता (TA)- 1350 रुपये
TA पर DA- 446 रुपये
1 महीने की ग्रॉस सैलरी- 31,136 रुपये
अगर डीए में 2 फीसदी की बढ़ोतरी पर Level 1 के केंद्रीय कर्मचारी के महंगाई भत्ते में 360 रुपये महीने का इजाफा होगा। इसके अलावा उनका TA भी बढ़ेगा। वहीं डीए में 3 फीसदी इजाफा पर यह बढ़ोतरी 540 रुपए महीना होगी।
इन सबके बीच खबरें आ रही है कि 26 जनवरी 2022 से पहले कर्मचारी संगठन और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच मुलाकात होने वाली है। इस मुलाकत में 18 महीने के अटके डीए एरियर और फिटमेंट फैक्टर पर भी बड़ा फैसला हो सकता है। मौजूदा वक्त में फिटमेंट फैक्टर 2.57 निर्धारित है। गौरतलब है कि लंबे समय से केंद्रीय कर्मचारी इसे 3.68 करने की मांग कर रहे हैं।


