राजस्थान के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी… इतनी तारीख को आएगा बोनस, बढ़े डीए के साथ 30 को मिलेगा वेतन!

राजस्थान के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी… इतनी तारीख को आएगा बोनस, बढ़े डीए के साथ 30 को मिलेगा वेतन!

राजस्थान के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी… इतनी तारीख को आएगा बोनस, बढ़े डीए के साथ 30 को मिलेगा वेतन!

जयपुर। दीपावली के त्योहार से ठीक पहले राज्य कर्मचारियों की जेब भरने की तैयारी शुरु हो गई। बोनस के भुगतान की प्रक्रिया 24-25 अक्टूबर से शुरु हो सकती है, जबकि वेतन इस बार 30 अक्टूबर को मिल सकता है। उधर, महंगाई भत्ता (डीए) तीन प्रतिशत बढाने पर उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दियाकुमारी के जयपुर लौटने पर अंतिम निर्णय होगा। कर्मचारियों को बोनस देने के आदेश राज्य सरकार 13 अक्टूबर को जारी कर चुकी। भुगतान के लिए इस सप्ताह से बिल आना शुरु हो गए है, जिनके भुगतान की प्रक्रिया 24 या 25 अक्टूबर से शुरू हो सकती है।

अधिकांश कार्यालयों से बिल आने का इंतजार हो रहा है, जिनके आने पर इसी सप्ताह भुगतान करने की तैयारी है। इसके अलावा त्योहार के कारण अवकाश को देखते हुए इस बार वेतन 30 अक्टूबर को ही जारी होने के संकेत मिल रहे हैं। उधर, सातवें वेतनमान के अंतर्गत आने वालों का डीए व डीआर 50 से बढ़ाकर 53 प्रतिशत करने की शुरुआती तैयारी मंगलवार को हो गई, उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दियाकुमारी के जयपुर लौटने पर इसके प्रस्ताव को चुनाव आयोग को भेजा जाएगा। डीए को लेकर अभी यह असमंजस है कि इस बढ़ोतरी का नकद लाभ इसी माह मिल जाएगा या इस माह की राशि जीपीएफ में जमा होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |