राजस्थान के 6.50 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, जल्द मिलेगी नई सुविधा

राजस्थान के 6.50 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, जल्द मिलेगी नई सुविधा

राजस्थान के 6.50 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, जल्द मिलेगी नई सुविधा

अब मोबाइल पर कॉल आने पर कॉल करने वाले का वास्तविक नाम दिखाई देगा। यह वही नाम होगा, जो व्यक्ति ने सिम कार्ड लेते समय अपने पहचान पत्र में दर्ज कराया था। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) और दूरसंचार विभाग ने ‘कॉलिंग नंबर आइडेंटिफिकेशन’ को लेकर राजस्थान में भी तैयारी कर ली है। हरियाणा में ट्रायल पूरा हो चुका है। अभी जिन नंबरों को सेव नहीं किया जाता, उनके लिए लोग निजी मोबाइल एप्लीकेशन पर निर्भर रहते हैं।

ये ऐप अपने डेटाबेस से नाम दिखाते हैं, जो कई बार गलत होते हैं और डेटा लीक का खतरा भी रहता है। राजस्थान में 6.50 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता हैं। इस नई सुविधा के बाद मोबाइल स्क्रीन पर वही नाम दिखाई देगा, जो सिम कार्ड के केवाईसी डॉक्यूमेंट्स में दर्ज है। यह सुविधा केवल 3जी, 4जी और 5जी उपभोक्ताओं को मिलेगी। 2जी मोबाइल सेवा से जुड़े यूजर्स इसका लाभ नहीं ले पाएंगे, क्योंकि उनका डेटाबेस इस सिस्टम को सपोर्ट नहीं करेगा।

उपभोक्ताओं को मिलेंगे ये फायदे
1- स्कैम कॉल्स और साइबर फ्रॉड की पहचान तुरंत संभव।
2- निजी ऐप्स के जरिए डेटा लीक का खतरा कम होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |