
अच्छी खबर : ब्लैक फंगस के केसों में बीकानेर के डॉक्टर्स का कमाल






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में ब्लैक फंगस के आसानी से ऑपरेशन हो रहे हैं। यहां पीबीएम अस्पताल में अब तक 85 ब्लैक फंगस रोगियों को भर्ती किया जा चुका है, जिसमें 42 का ऑपरेशन हुआ है। अच्छी खबर है कि जिनका ऑपरेशन हुआ है, वो सभी ठीक हो रहे हैं।
सरदार पटेल मेडकिल कॉलेज के ईएनटी प्रोफेसर डॉक्टर गौरव गुप्ता ने बताया कि बीकानेर में आए किसी भी रोगी को पीजीआई चंडीगढ़ नहीं भेजा गया। वैसी ही सुविधाएं और इलाज बीकानेर में आसानी से हाे रहा है। अब तक 49 रोगियों का ऑपरेशन किया गया है। पीबीएम अस्पताल के ENT, डेंटल, कैंसर, सर्जरी और एनेस्थिसिया रोगियों की विशेष भूमिका है। बीकानेर में हुए 49 ऑपरेशन में कई रोगियों की आंखे निकाली तो किसी के जबड़े का ऑपरेशन करना पड़ा। नाक का ऑपरेशन भी हुआ। अगर ब्लैक फंगस मस्तिष्क तक पहुंच गया है तो ऑपरेशन मुश्किल होता है जबकि अन्य कहीं भी है तो ऑपरेशन किया जाता है। अब तक सात रोगियों की आंखें निकाली जा चुकी है। वहीं कई रोगियों के जबड़े निकले हैं।


