आठवी बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए आ सकती खुशखबरी

आठवी बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए आ सकती खुशखबरी

बीकानेर। प्रदेशभर में आठवीं बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में आज बढ़ोतरी होगी। दरअसल, शिक्षा विभाग के निजी स्कूल पोर्टल की गति बहुत धीमी होने के कारण अब तक पचास फीसदी फार्म भी डाउनलोड नहीं हो सके हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग अंतिम तिथि को अप्रेल के पहले सप्ताह तक ले जाने की कोशिश में है।
प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि प्रदेशभर से अंतिम तिथि में बढ़ोतरी के प्रस्ताव निदेशालय के पास आये हैं। इन्हीं के आधार पर लास्ट डेट बढ़ाने की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। इस संबंध में एक प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जा रहा है। स्वामी ने बताया कि बुधवार शाम तक इस बारे में दिशा निर्देश जारी कर दिए जायेंगे। राज्य सरकार से प्रस्तावों पर स्वीकृति मिलने के बाद ही तारीख को बढ़ा हुआ माना जायेगा।
अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक
माना जा रहा है कि अप्रैल के पहले सप्ताह तक आठवीं बोर्ड के फार्म भरने की अंतिम तिथि आ सकती है। दरअसल, राज्यभर में करीब साढ़े तेरह लाख बच्चे आठवीं बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं और अब तक पांच लाख के आसपास आवेदन ही डाउनलोड हो सके हैं। ऐसे में अंतिम तारीख में लंबा फासला होना जरूरी हो गया है।

प्रयास जारी रखें
जब तक शिक्षा निदेशालय अंतिम तिथि बढ़ाने के आदेश जारी नहीं करता है तब तक सभी स्कूल संचालकों को अपने आवेदन डाउनलोड करने का प्रयास जारी रखना होगा। अगर तिथि बढ़ाने में कोई अड़चन होती है तो स्कूल संचालकों के लिए परेशानी हो सकती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |