प्रदेश के इन कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर - Khulasa Online प्रदेश के इन कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर - Khulasa Online

प्रदेश के इन कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर

जयपुर। रोडवेज के 13 हजार से अधिक कर्मचारियों को भी जल्द 7वां वेतनमान का लाभ मिलेगा। कर्मचारियों की ग्रेड के अनुसार उनका वेतन तय होगा। रोडवेज पर इससे सालाना 150 करोड़ का अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ेगा। रोडवेज के नवाचार कर राजस्व में बढ़ोत्तरी को देखते हुए यह लाभ एक जनवरी 2022 से देने पर सहमति बनी है।
इसके साथ कार्यशालाओं के कर्मचारियों के रात्रि भत्तों व साबुन भत्तों में भी बढ़ोत्तरी की गई है। अब तकनीकी कर्मचारियों को रात्रि भत्ता व कार्यशाला कर्मचारियों को साबुन भत्ता 3030 रुपए मिलेगा। इसके अलावा रोडवेज में 16 वर्ष की आयु में भी मृतक आश्रित नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। बैठक में रोडवेज में 398 पदों पर सीधी भर्ती का भी फैसला किया गया।
बोर्ड मीटिंग में ये फैसले भी
राज्य स्तरीय जोधपुर बस स्टैंड को राज्य स्तरीय बनाने के लिए 68 करोड़ खर्च होंगे।
रोडवेज की खाली जमीनों पर अब पेट्रोल पम्प, सीएनजी स्टेशन और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खोलने पर भी फैसला।
आर्टिजन ग्रेड-द्वितीय से प्रथम में पदोन्नति के लिए आइटीआई के लिए 3 वर्ष एवं नॉन आइटीआई के लिए 9 वर्ष का अनुभव करने का निर्णय।
निरीक्षण उडऩदस्तों के जुलाई से सितम्बर के परिणामों पर चर्चा।
वाणिज्यिक बैंकों व अन्य वित्तीय संस्थाओं से लोन लेने के लिए एमडी व वित्तीय सलाहकार अधिकृत।
फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के सीएमडी को अधिकृत किया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26