खुश खबरीः बीकानेर से रतनगढ़ कल से ट्रेन नियमित

खुश खबरीः बीकानेर से रतनगढ़ कल से ट्रेन नियमित

बीकानेर।रेलवे ने बीकानेर से रतनगढ़ के बीच विशेष रेल चलाने की तैयारी कर ली है। ये ट्रेन शनिवार से शुरू होगी। सवारियां की संख्या बड़ी रही तो ट्रेन नियमित रूप से चलाई जाएगी। फिलहाल इसे ट्रायल के तौर पर शुरू किया जा रहा है।
रेलवे शनिवार से नई पैसेंजर डेमो ट्रेन रतनगढ़ से बीकानेर तथा रविवार से बीकानेर से रतनगढ़ चलाएगा जो आगामी सूचना तक रोजाना संचालित की जाएगी। इस ट्रेन के चलने से क्षेत्र के सैंकड़ों ग्रामीण यात्रियों को लाभ मिल सकेगा। यह ट्रेन 19 फरवरी रात 8 बजकर 20 मिनट पर रतनगढ़ से बीकानेर के लिए रवाना होगी तथा रात 11 बजकर 15 मिनट में पर बीकानेर पहुंच जाएगी। यही गाड़ी 20 फरवरी को बीकानेर से सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी तथा गाढ़वाला, नापासर, बेलासर, सूडसर पहुंचेगी। बेनीसर होते हुए 5 बजकर 50 मिनट पर श्रीडूंगरगढ़ पहुंच जाएगी। उसके बाद बिग्गा, बिग्गाबास रामसरा, शीतलनगर, परसनेऊ, राजलदेसर, पायली व 7:35 पर रतनगढ़ पहुंच जाएगी।
अप-डाउन होगा आसान
बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ और रतनगढ़ तक सरकारी व प्राइवेट नौकरी के लिए जाने वालों के लिए ये ट्रेन काफी लाभदायी साबित होगी। बीकानेर से बड़ी संख्या में टीचर्स और अन्य सरकारी विभागों में काम करने वाले कर्मचारी आमतौर पर बस या फिर प्राइवेट कार में सफर करते हैं। जो कई बार खतरनाक भी साबित होती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |