कोरोना के कहर के बीच अच्छी खबर, इस जिले में नहीं एक भी कोरोना रोगी

कोरोना के कहर के बीच अच्छी खबर, इस जिले में नहीं एक भी कोरोना रोगी

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के 118 नए मामले सामने आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हजार 186 पहुंच गई है। वहीं 3 मरीजों की और मौत हो जाने से प्रदेश मे कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 275 हो गई।
कोरोना मुक्त है प्रतापगढ़
वैसे राजस्थान में अब तक मिले कुल 12186 संक्रमितों में से केवल कोरोना के 2736 एक्टिव केस हैं। प्रदेश का एक जिला प्रतापगढ़ ऐसा भी है जहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं है। प्रतापगढ़ जिले में 10 प्रवासियों समेत अब तक कुल 14 कोरोना संक्रमित मिले। इनमें से 13 रोगी सही हो चुके हैं और एक रोगी की मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिला कोरोना मुक्त है। जिले में अब तक कोरोना की कुल 2950 जांच हुई है। एक्टिव केस के मामले में राजस्थान में पहले नंबर पर भरतपुर है। शनिवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, भरतपुर में 524 एक्टिव केस थे।
भरतपुर में 937 पर पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
चिकित्सा विभाग की सुबह साढ़े दस बजे जारी रिर्पोट के अनुसार नए मामलों में सर्वाधिक 39 मामले भरतपुर में सामने आए हैं जिससे वहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 937 पहुंच गई। इसी तरह पली में 34, जयपुर 19, अजमेर में पांच, नागौर चार, चूरू, डूंगरपुर एवं कोटा में तीन-तीन, अलवर, बाड़मेर एवं टोंक में दो-दो एवं झालावाड़ में एक नया मामला सामने आया। इसके अलावा नये मामलों में एक मामला अन्य राज्य के व्यक्ति का भी शामिल हैं।
दौसा में मिले चुके हैं 76 कोरोना पॉजिटिव
इससे जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2497, पाली में 721, कोटा 544, नागौर 531, अजमेर 409, अलवर 249, बाड़मेर 119, चुरु 183, डूंगरपुर 388, झालावाड़ 341 एवं टोंक में 180 हो गई जबकि प्रदेश में अन्य राज्यों के कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़कर 59 पहुंच गई। प्रदेश में अब तक बांसवाड़ा में 90, बारां मे 62, भीलवाड़ा में 186, बीकानेर में 121, बूंदी में नौ,, चित्तौडगढ़ में 199, दौसा में 76, धौलपुर में 96, श्रीगंगानगर में 19, हनुमानगढ़ में 34, जैसलमेर में 79, जालोर में 185, झुंझुनूं में 202, जोधपुर में 2076, करौली में 36, प्रतापगढ़ में 14, राजसमंद में 166, सवाई माधोपुर में 54, सीकर में 348, सिरोही में 266 एवं उदयपुर में 597 कोरोना के मामले सामने आ चुके है।
8784 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली
कोरोना से राजधानी जयपुर में दो और पाली में एक और व्यक्ति की मौत हो गई इससे प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 275 पहुंच गई। इससे जयपुर में मृतकों की संख्या बढ़कर 125 पहुंच गई वहीं पाली में आठ हो गई। राज्य में अब तक जांच के लिए पांच लाख 71 हजार 543 सैंपल लिए गए जिनमें पांच लाख 56 हजार 40 मामलों की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई हैं जबकि 3317 मामलों की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। हालांकि राज्य में अब तक 9175 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जिनमें 8784 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |