अच्छी खबर/ बीकानेर सहित 13 जिलों में इस साल होगी ज्यादा बारिश: 20 जून तक हो सकती है मानसून की एंट्री

अच्छी खबर/ बीकानेर सहित 13 जिलों में इस साल होगी ज्यादा बारिश: 20 जून तक हो सकती है मानसून की एंट्री

राजस्थान में खरीफ की फसल करने वाले किसानों और गर्मी से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है। मौसम केन्द्र नई दिल्ली की ओर से मानसून फोरकास्ट जारी किया है। इसमें राजस्थान के 60 फीसदी एरिया में अच्छी बारिश यानी सामान्य से ज्यादा होने का अनुमान जताया है।

साथ ही बाड़मेर, पाली, सिरोही, जालोर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में इस साल कम बारिश होने की आशंका जताई है। बारिश का अनुमान 30 जिलों के लिए है। इनमें 13 जिलें ऐसे हैं जहां सामान्य से ज्यादा बारिश होगी।राजस्थान में हर साल मानसून में औसतन 415MM बरसात होती है। जो इस बार सामान्य से 6-8 फीसदी अधिक होने का अनुमान है।

वर्तमान में जिस स्पीड से मानसून आगे बढ़ रहा है, संभावना है कि 2-3 दिन में ये गोवा और महाराष्ट्र में प्रवेश कर जाएगा। वर्तमान में मानसून के लिए स्थितियां अनुकूल हैं। राज्य में मानसून इस बार भी पिछले साल से जल्दी आने की संभावना है। राजस्थान में दक्षिण-पश्चिमी मानसून की एंट्री 15-20 जून के मध्य हो सकती है।

कहां कितनी होगी बारिश

सामान्य से अधिक बारिश के संभावित जिले: अलवर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |