
125000 नीम रोपन अभियान का शुभाशुभ






बीकानेर ।125000 नीम रोपन बीकानेर राजस्थान भारत शुभारंभ ग्लोबल ग्रीन थार अभियान के तहत बीएसएफ के शहीदों की पुण्य स्मृति में चकरी नीम लगाकर अकाल को थामने तथा गर्मी को घटाने का जन सहभागिता का वैश्विक अभियान रविवार दिनांक 18.9.2022 को किया गया स्थल बीएसएफ डीआईजी ऑफिस के समीप किया गया जिसका उद्घाटन श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ डीआईजी बीएसएफ ने किया व श्री महेश श्री राष्ट्रीय सभापति मारवाड़ी महासभा, ओम प्रकाश जी राठी सभापति थाने महाराष्ट्र जिला मारवाड़ी महासभा, श्री देवकिशन चांडक (देवश्री) स्थानीय संयोजक मारवाड़ी महासभा, भंवरलाल टावरी सभापति मारवाड़ी सभा, श्रीमती किरण गौड़ सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, बीकानेर व स्थानीय गणमान्य लोग और बीएसएफ के जवान साथ रहे इसके तहत नीम महोत्सव लक्ष्मी स्वागत निधि बेटी बचाओ अभियान चलाए जाएंगे।


