Gold Silver

एमएन अस्पताल में गोल्डन नी रिप्लेसमेंट सर्जरी

बीकानेर | एमएन अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. अमिताभ सुथार ने संभाग की पहली गोल्डन नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की है। उन्होंने बताया कि सर्जरी एक घंटे तक चली। सर्जरी के दूसरे दिन मरीज चलने एवं घूमने तथा अपनी जरूरी कार्य सफलतापूर्वक करने लगा। डॉ. सुथार ने बतायाकि गोल्डन नी रिप्लेसमेंट सर्जरी में इस्तेमाल किए गए इंप्लांट की सर्जरी से मरीज को दुबारा घुटने की सर्जरी कराने की जरूरत नहीं पड़ती। गोल्डन नी इंप्लांट में एलर्जी का खतरा नहीं होता इसलिए 30 से 35 साल तक चलता है। अस्पताल निदेशक मोहम्मद अली निबाण ने डॉ. अमिताभ सुथार एवं उनकी सहयोगी टीम को बधाई दी।

Join Whatsapp 26