
पापा प्लीज किड्स एंड लेडीज वीयर खजांची मार्केट स्थित शोरूम पर आइफोन-14 जीतने का सुनहरा ओर दुर्लभ अवसर






बीकानेर। पापा प्लीज़ किड्स एंड लेडीज़ वीयर खज़़ांची मार्केट स्थित शोरूम पर आइफ़ोन-14 जीतने का सुनहरा ओर दुर्लभ अवसर केवल 2 दिन ही शेष है। बीकानेर और आसपास के क्षेत्रो से आइफ़ोन-14 को पाने के लिए सभी वर्ग के लोगो में पापा प्लीज़ से शोपिंग करने की होड़ लगी हुई हैपापा प्लीज़ के निदेशक शेखर कामरा ने बताया की स्कीम के अन्तिम 2 दिनो के लिए अपने सभी सम्ममानिय ग्राहकों को एक हज़ार की कोई भी खऱीद पर एक की जगह दो लकीकूपन दिए जाएँगेयानी आइफ़ोन-14 जीतने का डबल अवसर मिलेगा लकीड्रॉ 14 जनवरी शनिवार को शाम 4 बजे पापा प्लीज़ शोरूम पर आमजन की उपस्थिति में निकाला जायेगा। श्री शेखर ने बताया की जितने ज़्यादा कूपन होंगे उतना ही आइफ़ोन-14 जीतने का अवसर बढ़ता जायेगा शोरूम पर बच्चो मे होजयरी का खजाना, कोट पेंट, जोधपुरी, कुर्ता पजामा, इंडोवेस्टन, जिंन्स शर्ट, टी शर्ट, गल्र्स मे शरारा, नायरा कट, लाँचा ड्रेस एवं वेस्टन वरायटी का विशाल सग्रह, लेडीज की विंटर वियर व पार्टी वियर वेरायटी उपलब्ध है


