
शादी के नाम पर एक तोला सोना, हजारों रुपये ठगे







खुलासा न्यूज बीकानेर। शादी के नाम हजारों रूपए और सोना ठग कर ले जाने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थी लालाराम निवासी शिवनगर पूगल ने लिछमणराम,विनोद देवी,हरूराम पर मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना शिवनगर की हैं। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर शादी के नाम पर करीब 90 हजार रूपए ठग कर ले गए।प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने छल और कपटपूर्वक उससे एक तोला सोना और आधा किलो चंादी भी ले गए। जिसके बाद से आरोपी प्रार्थी के पास वापस नही और ना ही इस सम्बंध में बातचीत हुई। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

