धनतेरस पर सोने की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी भी ₹1152 महंगी

धनतेरस पर सोने की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी भी ₹1152 महंगी

धनतेरस पर सोने की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी भी ₹1152 महंगी
खुलासा न्यूज़। धनतेरस पर आज (29 अक्टूबर) सोना अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 601 रुपए चढ़कर 78,846 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले सोना 78,245 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। वहीं, चांदी की कीमत में भी 1,152 रुपए की बढ़त रही और यह 97,238 रुपए प्रति किलो की कीमत पर पहुंच गई है। इससे पहले चांदी 96,086 रुपए पर थी। वहीं, इसी महीने 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

अगले धनतेरस तक 87 हजार तक जा सकता है सोना
HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार, जियोपॉलिटिकल टेंशन और फस्टिव सीजन शुरू होने से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इससे आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। इस साल के आखिर तक सोना 79 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है। वहीं अगले घनतेरस तक सोना 87 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |