सोने के भाव पहली बार ₹1.30 लाख पार, आज चांदी भी हुई ₹1,147 महंगी, देखे आज के भाव

सोने के भाव पहली बार ₹1.30 लाख पार, आज चांदी भी हुई ₹1,147 महंगी, देखे आज के भाव

सोने के भाव पहली बार ₹1.30 लाख पार, आज चांदी भी हुई ₹1,147 महंगी, देखे आज के भाव

खुलासा न्यूज़। सोने ने 17 अक्टूबर को नया ऑलटाइम हाई बनाया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹2,113 बढ़कर ₹1,29,584 हो गई। दिन के कारोबार के दौरान सोना ₹1,30,874 के उच्च स्तर तक पहुंच गया, जबकि कल इसका भाव ₹1,27,471 था। वहीं, चांदी की कीमत में भी तेजी देखी गई और यह ₹1,147 बढ़कर ₹1,69,230 प्रति किलो पर पहुंच गई। इससे पहले 14 अक्टूबर को चांदी ₹1,78,100 प्रति किलो के ऑलटाइम हाई पर थी।

इस साल अब तक सोने की कीमत में ₹53,422 की बढ़ोतरी हुई है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना ₹76,162 का था, जो अब ₹1,29,584 हो गया है। इसी तरह, चांदी की कीमत में ₹83,213 का इजाफा हुआ है। 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी ₹86,017 की थी, जो अब ₹1,69,230 प्रति किलो बिक रही है।

गोल्डमैन सैच की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले साल में सोना ₹1,55,000 प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं, ब्रोकरेज फर्म पीएल कैपिटल के डायरेक्टर संदीप रायचुरा के अनुसार सोने की कीमत ₹1,44,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है।

सोने में तेजी के पीछे तीन प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं—पहला, त्योहारों का सीजन जिसमें धनतेरस और दीपावली पर सोने की खरीदारी शुभ मानी जाती है; दूसरा, मिडिल ईस्ट में जियोपॉलिटिकल तनाव और ट्रेड वॉर जैसी परिस्थितियां, जिससे निवेशक गोल्ड की ओर रुख कर रहे हैं; और तीसरा, दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों द्वारा डॉलर पर निर्भरता घटाने के लिए सोना खरीदना।

वहीं, चांदी की कीमतों में भी वृद्धि के तीन बड़े कारण हैं—त्योहारी मांग, रुपए की कमजोरी और इलेक्ट्रॉनिक्स व सोलर पैनल जैसे उद्योगों में बढ़ती डिमांड।

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि सोना इस साल लगभग 60% बढ़ चुका है, इसलिए शॉर्ट टर्म में अब तेजी की संभावना कम है, हालांकि लंबे समय के निवेशकों के लिए यह लाभदायक साबित हो सकता है।

सोना खरीदते समय लोगों को दो बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए—पहली, हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें; दूसरी, सोने का सही वजन और कीमत खरीदारी के दिन इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट या अन्य विश्वसनीय स्रोतों से जरूर क्रॉस-चेक करें, क्योंकि 24, 22 और 18 कैरेट के हिसाब से सोने की दरें अलग-अलग होती हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |