Gold Silver

सोने में लोहा मिलाकर उठाया लिया गोल्ड लोन,परस्पर मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत सोने में लोहा मिलाकर गोल्ड लोन लेने का मामला दर्ज हुआ है। इस संदर्भ में गोल्ड लोन कंपनी के प्रतिनिधि कुलदीप बिश्नोई ने थाने में 420 का मामला दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि रत्ताणी व्यास चौक निवासी रविशंकर और पूनरासर निवासी महेंद्र नाथ सिद्ध ने दोनों ने जो सोना दिया था,उसमें अंदर लोहा ही लोहा था। इस तरह धोखाधड़ी से दोनों ने करीब सात लाख का लोन ले लिया। वहीं वहीं रविशंकर व महेंद्र ने कंपनी प्रतिनिधि पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उनके अनुसार उन्होंने सही सोना दिया था, अब उन्हें मिलावटी सोना मिल रहा है। मामले की जांच कर एएसआई रविन्द्र सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल में साफ होगा कि कौन सही और कौन गलत है।

Join Whatsapp 26