
बीकानेर: सोने के जेवर हो गए चोरी, मामला दर्ज






बीकानेर। सेरूणा थाना क्षेत्र में महिला और युवती के गहने चुराने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी मदनलाल जाट ने मामला दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि कोई अज्ञात सोने की एक ठुस्सी, चांदी की तागड़ी व एक जोड़ी सोने के काने के झुमके चोरी कर ले गया।


