
एक साथ पढ़ें क्राइम की पांच खबरें






शोरुम से गायब हुआ सोना, दो व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज
बीकानेर। किशन ज्वैलर्स एंड संस शोरुम से सोना गायब होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में शिव कुमार सोनी ने प्रमोद सोनी व शांगीलाल माली के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। शिव कुमार सोनी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके शोरुम में से कारीगर प्रमोद सोनी, शांगीलाल माली द्वारा सोना गायब कर दिया। जिसके पेटे 41 लाख मूल उससे लिया हुआ है और ब्या अलग है। परिवादी ने रिपोर्ट में पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि कारीगर प्रमोद सोनी द्वारा उसके शोरुम का शांगीलाल माली के पास गिरवी रखा माल बरामद करवाया जाए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर प्रमोद सोनी व शांगीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
अवैध नशे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ महाजन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त बंडल सहित पंजाब के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक मोटरसाईकिल भी जब्त की है। यह कार्रवाई महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह के नेतृत्व में की गई। जहां पुलिस ने पंजाब निवासी गुरजंट सिंह व अजय सिंह को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 17.925 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बंडल व एक मोटरसाईकिल बरामद की। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसकी जांच लूणकरणसर थानाधिकारी द्वारा की जाएगी।
शहर की इस कॉलोनी में चोरी की वारदात
बीकानेर। कांता खतुरिया कॉलोनी स्थित एक मकान में चोरी की वारदात होना सामने आया है। चोरी की यह वारदात अरुण कुमार के मकान में हुई है। इस संबंध में अरुण कुमार ने व्यास कॉलोनी पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि पांच अप्रैल की रात को उसके मकान में चोरी हो गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल मुकेश को सौंपी है।
खेत से जिप्सम निकाल ले गए, पटवारी ने दर्ज कराया केस
बीकानेर। खेत में अवैध रूप से जिप्सम का खनन करने का मामला जिले के रणजीतपुरा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला तंवरवाला हल्का पटवारी हरिश सारस्वत ने आईसीएम (इंटरनेशनल कॉमर्स लिमिटेड) के खिलाफ दर्ज कराया है। पटवारी ने रिपोर्ट में बताया कि रामस्वरुप पुत्र रामप्रताप कुम्हार चक 20 एसएमडी जगासर के खेत में से आईसीएल (इंटरनेशनल कॉमर्स लिमिटेड) कंपनी द्वारा बिना सहमति प्राप्त किये अवैध जिप्सम का खनन कर लिया गया। पुलिस ने पटवारी की रिपोर्ट पर कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया, जिसकी जांच थानाधिकारी राकेश स्वामी द्वारा की जा रही है।
सोलर कंपनी के मैनेजर के साथ मारपीट, सोने की चेन छीनी
बीकानेर। सोलर कंपनी के मैनेजर के साथ मारपीट करना व सोने की चेन छीनने का मामला छतगरढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में लाखुसर स्थित सोलर आरटीएस कंपनी के मैनेजर तनूज व्यास ने धोलेरा निवासी गजेन्द्र सिंह, चैनसिंह, पंकजसिंह, रेवंतसिंह, मुकेश नाई, देवराज, गणेश भादू, रामूनाथ, रतनसिंह उर्फ मगनसिंह व तीन-चार अन्य के खिलाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और जबरन गाड़ी में बैठाकर सोने की चेन छीन ली। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


