Gold Silver

सोना प्रति 10 ग्राम 53,000 रुपए के पार पहुंचा

जयपुर । रूस-युक्रेन के बीच लड़ाई तेज होने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढऩे के मद्देनजर 16 माह बाद जयपुर में स्टैंडर्ड सोना 53,000 रुपए के पार हो गया। इससे पहले 6 नवंबर, 2020 को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सोना 53,400 रुपए पर पहुंचा था। शुक्रवार को जयपुर सर्राफा बाजार में स्टैंडर्ड सोना 500 रुपए महंगा होकर 53,200 और जेवराती सोना 50,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर बिका।
सोने की बढ़ती कीमतों के कारण खरीदार गायब
युद्ध के बाद से सोना 1,750 यानी 3.40त महंगा।
इस साल सोना 3,800 यानी 97.69 चढ़ा।
सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी अध्यक्ष कैलाश मित्तल का कहना है रूस-यूक्रेन में युद्ध होने से कच्चा तेल साढ़े तेरह साल के उच्चतम स्तर 113 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 11 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचा। उधर, बुलियन डीलर्स के मुताबिक सोने की बढ़ती कीमतों के कारण बाजार से खरीदार गायब हो गए हैं। इस वजह से कारोबार 90 फीसदी तक घट गया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1954 डॉलर/आउंस पर पहुंचना।
अमेरिकी बांड रिटर्न में गिरावट के साथ मुद्रास्फीति से मांग बढ़ी।
यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर रूस के हमले के बाद सुरक्षित निवेश के लिए सोना पहली पसंद।
डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट से आयात महंगा होना।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिलहाल तेजी रहने की संभावना
युद्ध के बाद दाम में गिरावट की संभावना कम है। 55,000/10 ग्राम पहुंचने की आशंका।

Join Whatsapp 26