
गणगौर मेले में महिला के गले से सोने की चेन चोरी






गणगौर मेले में महिला के गले से सोने की चेन चोरी
खुलासा न्यूज़ । क्षेत्र के बड़े मंदिरों में, मेलों में चैन स्नेचिंग के मामले लगातार बढ़ रहें है। दो दिन पूर्व आयोजित गणगौर मेला देखने के गई एक महिला वारदात का शिकार हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल कुमार पुत्र पन्नालाल बोथरा ने थानाधिकारी को लिखित शिकायत देकर अज्ञात चोर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। अनिल ने बताया कि 11 अप्रैल 2024 को उसकी पत्नी शांता देवी बोथरा बच्चों के साथ नेहरू पार्क में आयोजित गणगौर मेला देखने गई। यहां किसी अज्ञात चोर ने भीड़ का फायदा उठाकर शांता के गले से 18 ग्राम की चैन चोरी कर ली।


