
भीड़भाड़ में महिला से सोने की चेन छीनी,कोलायत थाने में मुकदमा दर्ज






भीड़भाड़ में महिला से सोने की चेन छीनी,कोलायत थाने में मुकदमा दर्ज
बीकानेर। भीड़भाड़ में महिला के गले से सोने की चैन तोड़ ले जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में श्रीकोलायत थाने में अम्बेडर कॉलोनी निवासी रामनिवास कुमावत पुत्र हापुराम कुमावत ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना कपिल सरोवर पर 8 अप्रेल की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ कोलायत गया हुआ था।। कपिल सरोवर के घाट पर भीड़ में एक युवक उसकी पत्नी के गले से सोने की चैन झपट्टा मारकर छीन ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


