
मारपीट कर सोने की चैन छीनी, पांच व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
















खुलासा न्यूज, बीकानेर। रास्ता रोककर मारपीट करने और गले में पहनी सोने की चैन छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद थाने में पहलवान का डेरा पूगल के रहने वाले राजेन्द्र प्रसाद ने दोलतराम पुत्र कालूराम, मघाराम पुत्र कालूराम, त्रिलोक पुत्र मोटाराम, रामस्वरूव पुत्र केशुराम, रामपाल पुत्र केशुराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 27 जून को एक बजे के आसपाास रोही चकगर्बी की है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसका रास्ता रोका और गाली गलौज की। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने उसकी गाड़ी के शीशे तोड़कर नुकसान पहुंचाया। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने मारपीट के दौरान उसके गले में पहनी सोने की चैन छीनकर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


