
लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना, अब घटकर 24k का इतना हो गया भाव






लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना, अब घटकर 24k का इतना हो गया भाव
खुलासा न्यूज़। वैश्विक बाजार में जारी उठापटक के बावजूद अक्षय तृतीया के बाद सोने और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट हुई है। गुरुवार को स्टैंडर्ड सोने की कीमत दो हजार रुपए टूटकर 96 हजार 300 रुपए पर पहुंच गई है। वहीं, चांदी प्रति किलो की कीमत में 1800 रुपए की गिरावट आई है। इसके बाद प्रति किलो चांदी 96 हजार 800 रुपए पर आ गई है। सर्राफा व्यापरियों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक सोने चांदी के भाव में अस्थिरता बनी रहेगी।
सर्राफा एसोसिएशन के राकेश खंडेलवाल ने बताया- फिलहाल बाजार में अस्थिरता बनी हुई है। कभी अंतरराष्ट्रीय उठापटक की वजह से सोने चांदी के दाम में बढ़ोतरी होने लगती है। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच बने हालात से डिमांड कम होने से दामों में कमी आ जाती है। यही कारण है कि एक लाख रुपए को पार कर गई। सोने की कीमत एक बार फिर लुढ़ककर 96 हजार के नजदीक आ गई है। ऐसे में आने वाले दिनों में यह कीमत और ज्यादा टूट सकती है।
बीकानेर सर्राफा बाजार में भाव
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 85900 रेट , 22 कैरट 90900 चांदी 97000
जयपुर सर्राफा बाजार में भाव
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 96 हजार 300 रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 89 हजार 400 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 77 हजार 100 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 60 हजार 700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत 96 हजार 800 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।


