Gold Silver

फीकी पड़ी सोने-चांदी की चमक:इस हफ्ते लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना

सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में आज भी गिरावट देखने को मिली है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार आज सोना 133 रुपए सस्ता होकर 46,219 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। हालांकि वायदा बाजार में आज सोना MCX पर दोपहर साढ़े 3 बजे 77 रुपए बढ़त के साथ 46,039 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

63 हजार के नीचे आई चांदी
IBJA की वेबसाइट के अनुसार आज चांदी 557 रुपए सस्ती होकर 62,773 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। वहीं MCX पर साढ़े 3 बजे ये 153 रुपए की गिरावट के साथ 62,483 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।

इस हफ्ते 1400 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ सोना
IBJA के अनुसार बीते हफ्ते के शुक्रवार यानी 7 अगस्त को जब बाजार बंद हुआ था तक सोना 47,647 रुपए पर था जो अब 46,219 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी इस हफ्ते सोना 1,428 रुपए सस्ता हुआ है।

ग्लोबल मार्केट में भी सोना-चांदी फिसले
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो आज यहां सोना 1,736 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। इसके अलावा चांदी भी 23 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है। 1 अगस्त को सोना 1,830 डॉलर के करीब था।

1 साल में 10 हजार रुपए नीचे आया सोना
पिछले साल जब कोरोना अपने चरम पर था तब अगस्त में सोने का भाव अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। अगस्त 2020 में ये 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। अभी सोना 46,084 रुपए पर आ गया है, यानी बीते 1 साल में सोना 10 हजार रुपए से ज्यादा सस्ता हो गया है। चांदी की बात करें तो इसका अब तक का ऑल टाइम हाई लेवल 79,980 रुपए प्रति किलो है। इस हिसाब से चांदी भी अपने ऑल टाइम हाई से 14 हजार रुपए से ज्यादा सस्ती हो गई है।

Join Whatsapp 26