[t4b-ticker]

Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए कितने टूट गए भाव, उधर चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड

Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए कितने टूट गए भाव, उधर चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड

खुलासा न्यूज़, नई दिल्ली। आज बुधवार सुबह कीमती धातुओं के बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जहां एक ओर सोने की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई, वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल के साथ यह नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। शुरुआती कारोबार में सोना लाल निशान पर ट्रेड करता नजर आया। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का वायदा भाव 1,036 रुपये की गिरावट के साथ 1,33,373 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी की कीमतों में बुधवार को तेज तेजी देखने को मिली। कमजोर अमेरिकी लेबर डेटा के बाद फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी है। इससे डॉलर कमजोर हुआ और कीमती धातुओं की मांग में इजाफा हुआ। एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव 3.37 फीसदी या 6,659 रुपये की तेजी के साथ 2,04,414 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया, जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है।

वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। कॉमेक्स गोल्ड: 0.47% या 20.20 डॉलर की बढ़त के साथ 4,352.50 डॉलर प्रति औंस। स्पॉट गोल्ड: 0.52% या 22.16 डॉलर की तेजी के साथ 4,324.63 डॉलर प्रति औंस

वैश्विक स्तर पर भी चांदी में मजबूत तेजी देखने को मिली। कॉमेक्स सिल्वर: 4.16% या 2.63 डॉलर की उछाल के साथ 65.96 डॉलर प्रति औंस। स्पॉट सिल्वर: 3.32% या 2.12 डॉलर की बढ़त के साथ 65.87 डॉलर प्रति औंस। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में अमेरिकी आर्थिक आंकड़े और फेड की नीति कीमती धातुओं की चाल तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

Join Whatsapp