Gold Silver

वेडिंग सीजन पर बढ़ने लगे सोने-चाँदी के दाम, अगले कुछ दिनों में कीमत में होगा बड़ा बदलाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हो रही उठापटक का असर सोने-चांदी की कीमत पर नजर आने लगा है। पिछले कुछ दिनों डॉलर में हो रही गिरावट के बाद भारत में सोने और चांदी की कीमत में इजाफे का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसके बाद गुरुवार को स्टैंडर्ड सोने की कीमत में 250 रुपए, वहीं चांदी प्रति किलो की कीमत में 600 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ वेडिंग सीजन की वजह से फिलहाल सोने-चांदी की डिमांड बढ़ी हुई है। ऐसे में अगले कुछ दिनों में कीमत में बदलाव हो सकता है।

सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 55 हजार 200 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 52 हजार 300 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 45 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 36 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत बढ़कर 66 हजार 800 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

Join Whatsapp 26