
रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सोने-चांदी के दाम 10 दिन में 1200 रुपए महंगा हुआ स्टैंडर्ड सोना, चांदी प्रति किलो की कीमत पहुंची 70,500






जयपुर। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही उठापटक का असर सोने और चांदी की कीमत पर नजर आने लगा है। साल 2023 की शुरूआत के साथ ही स्टैंडर्ड सोने और चांदी की कीमत में तेजी का सिलसिला शुरू हो गया है। बीते 10 दिनों में स्टैंडर्ड सोने की कीमत 1 हजार 200 रूपए की बढ़ोतरी हुई है। वहीं बुधवार को चांदी प्रति किलो की कीमत 500 रुपए बढक़र 70 हजार 500 पर पहुंच गई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार वेडिंग सीजन शुरू होने के साथ ही कीमती धातुओं की कीमत में और ज्यादा बढ़ोतरी की संभावना है।
सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बढक़र 57 हजार 600 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 54 हजार 400 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 47 हजार 400 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 38 हजार 400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत बढक़र 70 हजार 500 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।
जयपुर सर्राफा एसोसिएशन के दिनेश सोनी ने बताया कि स्टॉक बाजार में हो रही उठापटक की वजह से सोने और चांदी की कीमत पिछले कुछ सप्ताह से लगातार बढ़ रही है। यही वहज से कि साल 2023 की शुरुवात से सोने और चांदी की कीमत में तेजी का सिलसिला जारी है। ऐसे में अब मल मास के बाद शुरू हो रहे वेडिंग सीजन तक सोने और चांदी के दामों में और ज्यादा इजाफा हो सकता है। जिसके बाद सोने की कीमत 58 हजार (दस ग्राम), जबकि चांदी प्रति किलो की कीमत 72 हजार को पार कर सकती है।


