
सोने-चांदी की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार सोना पंहुचा 76 हजार, चांदी हुई 92 हजार पार






सोने-चांदी की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार सोना पंहुचा 76 हजार, चांदी हुई 92 हजार पार
खुलासा न्यूज़। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही उठापटक और भारत में जारी लोकसभा चुनाव के बीच सोने और चांदी की कीमत ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शनिवार को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 76 हजार रुपए पर पहुंच गई है। वहीं, चांदी प्रति किलो की कीमत में 3450 का इजाफा हुआ है। इसके बाद प्रति किलो चांदी की कीमत 92 हजार 100 रुपए पर आ गई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक सोने और चांदी की कीमत में और इजाफा होने की संभावना बनी हुई है।
जयपुर सर्राफा एसोसिएशन के राकेश खंडेलवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रहे विवाद और भारत में जारी लोकसभा चुनाव की वजह से शेयर मार्केट में मंदी का दौर है। इसकी वजह से आम आदमी सोने और चांदी में निवेश करना पसंद कर रहा है। इसके साथ ही दुनियाभर में बढ़ रहे तनाव के बाद वित्तीय अनिश्चितता के हालात पैदा होने का डर सबको सता रहा है। इसकी वजह से दुनियाभर के केंद्रीय बैंक सोना खरीद रहे हैं। इसका चांदी को भी सपोर्ट मिल रहा है। महंगा होने के बावजूद दिनों दिन सोने और चांदी में निवेश बढ़ा है। ऐसे में जून के शुरुआती सप्ताह तक बाजार में इस तरह के हालत देखने को मिल सकते हैं।
जयपुर सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 76 हजार रुपए पर आ गई है, जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 71 हजार 400 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 61 हजार 200 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 50 हजार 200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत बढ़कर 92 हजार 100 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।


