
सोने-चांदी में तेजी से इतने रुपए हुआ महंगा, देखें भाव






बीकानेर. आज यानी 4 जुलाई को सोना में शानदार तेजी देखने को मिली है। इस बढ़त के साथ ही सोना एक बार फि र 52 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक सर्राफ ा बाजार में सोना 548 रुपए महंगा होकर 52,339 रुपए पर पहुंच गया है।
ये सोने का दो महीने का हाई लेवल है। इससे पहले 22 मार्च को सोना 52,474 रुपए पर पहुंचा था। इसके बाद इसके दामों में गिरावट देखने को मिली थी। वायदा बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर दोपहर 1 बजे सोना 212 रुपए की गिरावट के साथ 52,129 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत
कैरेट भाव रुपए/10 ग्राम
24 52,339
23 52,129
22 47,943
18 39,254
चांदी में भी तेजी
अगर चांदी की बात करें तो ये 240 रुपए महंगी होकर 58,013 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। एमसीएक्स पर दोपहर 1 बजे ये 146 रुपए की बढ़त के साथ 58,321 रुपए पर ट्रेड कर रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,808 डॉलर पर पहुंचा
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,808.81 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये गिरकर 19.83 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
क्यों बढ़ रहे सोने के दाम
सरकार ने सोने पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा अमेरिका सहित जी7 देशों के रूस से सोना आयात पर प्रतिबंध लगाए जाने से सोने और चांदी की कीमतों में उछाल दिखने लगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में भी सोने की कीमत में तेजी जारी रह सकती है। आपको बता दें कि ईंधन के बाद सोना रूस का दूसरा बड़ा निर्यात है।
सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
सोना खरीदते वक्त उसकी क्वॉलिटी पर जरूर गौर करें। सबसे अच्छा है कि हॉलमार्क देखकर सोना खरीदें। हॉलमार्क सरकारी गारंटी है। हॉलमार्क का निर्धारण भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन नियम और विनियम का काम करती है।
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आप सोना और चांदी का भाव आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।


